बॉर्डर पर शांति बहाली के लिए फिर से बातचीत शुरू करे भारत-पाक- महबूबा

0

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक महिला की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद शुरू होने के बाद ही सीमावर्ती क्षेत्रों में मौतों पर रोक लगेगी। मुफ्ती ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में 45 वर्षीय महिला की मौत के बारे में सुनकर दुखी हूं। हमें भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आपसी संवाद शुरू करना चाहिए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कल शाम हुई गोलीबारी और मोर्टार हमले में एक महिला की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास केजी सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार हमले भी किए थे।

Previous article9 फरवरी 2018 शुक्रवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleअगर आप भी सरकारी नोकरी करना चाहते है तो यहाँ निकली है 100 से ज्यादा सरकारी नौकरियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here