भाग्योदय में सहायक है मिस्टिक नॉट

0

यदि आप घर या दफ्तर में आठ लूप की मिस्टिक नॉट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। वैसे फेंगशुई की मान्यता में इसका एक अर्थ जीवन के अस्तित्व से भी है।

यह आध्यात्मिक पहलू कभी प्रकट करती है। आप इस नॉट को लाल रंग के रिबन से ही बनाएं। लाल रंग समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का परिचायक है। यदि आप इसे दूसरे फेंगशुई गैजेट्स के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सिक्के अच्छा विकल्प हैं। इसके लिए सामान्य तौर पर तीन या पांच सिक्के इस्तेमाल किए जाते हैं। इसे रखने की जगह ऐसी होनी चाहिए, जिससे यह सभी आगंतुकों को नजर आए। यह प्रदर्शित करता है कि आप जीवन में कितने ऑर्गेनाइज्ड हैं।

इस गैजेट की नॉट को कभी खुला नहीं रखें। यदि खुल भी जाए तो इसे तुरंत लगा दें। मिस्टिक नॉट भाग्यवर्धक फेंगशुई सिंबल है, ये परिवार में स्थित प्रेम, विश्वास और एकता का प्रतीक माना जाता है। मिस्टिक नॉट को लव नॉट भी कहते हैं।

क्या होता है असर

# मिस्टिक नॉट परिवार के सदस्यों के बीच एकता बनाए रखता है, ऐसी एकता जिसका न कोई तोड़ है और ना ही कोई अंत।

# मिस्टिक नॉट की मौजूदगी से परिवार में बंटवारे जैसी समस्या सामने नहीं आती, क्योंकि ये सिंबल परिवार के सभी सदस्यों को एक डोर में बांधे रखता है।

# मिस्टिक नॉट सिंबल के रहते किसी भी तरह की विघ्न-बाधा, रोग-पीड़ा घर में प्रवेश नहीं कर पाती।

कहां लगाएं?

# शादीशुदा जोड़े के बीच प्रेम बढ़ाना हो, तो मिस्टिक नॉट बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं. इससे उनके बीच सदैव ह्रश्वयार बना रहता है।

# परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा रिश्ता कायम रखने के लिए मिस्टिक नॉट सिम्बल लिविंग रूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं।

# बॉस और स्टाफ के बीच अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए मिस्टिक नॉट ऑफिस के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं। ऑफिस में लगा मिस्टिक नॉट स्टाफ की ईमानदारी और स्टाफ के प्रति बॉस की समझदारी का प्रतीक माना जाता है।

 

Previous articleऐसा देश जहाँ शादीशुदा औरतें बनाती हैं 7 अजनबियों से संबंध
Next articleअमेरिका की सख्ती से सहमा पाक, आतंकी हाफिज सईद को किया नजरबंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here