भारत एशिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाः ADB

0

भारत की अगुवाई में दक्षिण एशिया सबसे तेजी से बढ़ता आर्थिक क्षेत्र रहेगा। हालांकि एशिया प्रशांत क्षेत्र में व्यापार को लेकर नया तनाव पैदा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद दक्षिण एशियाई क्षेत्र की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की एक नई रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

एशियाई विकास परिदृश्य के एक परिशिष्ट में कहा गया है कि एशिया और प्रशांत के विकासशील देशों की वृद्धि 2018 और 2019 में मजबूत रहेगी। हालांकि, अमेरिका का अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ तनाव बढ़ रहा है। एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया सबसे तेजी से बढ़ता उपक्षेत्र रहेगा। भारत इसकी अगुवाई करेगा। चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.3 फीसदी रहेगी, जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 7.6 फीसदी पर पहुंच जाएगी।

Previous articleसबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश की आयु तय करने वाले कौन- सुप्रीम कोर्ट
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान आज जबलपुर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वितरित करेंगे लेपटॉप