भारत में लॉन्च हुई शाओमी की धांसू नोटबुक

0

शाओमी ने भारत में अपनी नई Mi Notebook सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 41,999 रुपये की कीमत वाली Mi Notebook 14 और 54,999 रुपये की कीमत के साथ Mi Notebook 14 Horizon Edition को बाजार में उतारा है। ये दोनों ही नोटबुक्स विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं। इनकी सेल 17 जून 2020 से ऐमजॉन इंडिया और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए शुरू होगी।

Mi Notebook 14 होराइजन एडिशन के फीचर्स:

  • शाओमी की Mi Notebook 14 होराइजन एडिशन का वजन महज 1.35 किलोग्राम है।
  • इसमें कंपनी ने 14 इंच की फुल एचडी होराइजन डिस्प्ले दी है।
  • नोटबुक 91 प्रतिशत के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ लाई गई है।
  • इसमें सिजर स्विच कीबोर्ड, स्टीरियो स्पीकर, मल्टी टच ट्रैकपैड और यूएसबी 3 पोर्ट्स मिल जाते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह नोटबुक 10 घंटों का बैटरी बैकअप ऑफर करती है।
  • 65 वॉट के चार्जर के जरिए यह 35 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
  • इसमें 8 जीबी की रैम और 512 जीबी की SATA SSD स्टोरेज दी गई है।
Previous articleदेश एवं प्रदेश के विकास के लिए गाँवों का विकास आवश्यक
Next articlePM मोदी का अफसरों को निर्देश- राज्यों से बात कर तैयार करें इमरजेंसी प्लान