भारत में Oppo ने लॉन्च किया A83 2018 स्मार्टफोन

0

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Oppo ने अपने A83 2018 स्मार्टफोन के सस्ते वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके 2GB रैम + 16GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को भारत लाया गया है जिसे ग्राहक 8,990 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकेंगे।

– आपको बता दें कि ओप्पो A83 2018 के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपए में व 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपए में पहले से ही उपलब्ध किया गया है। कम्पनी ने बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए अब इस छोटे वेरिएंट को बाजार में उतारा है।

ओप्पो A83 2018 के स्पैसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्ले 5.7-इंच की HD प्लस
  • स्क्रीन रेसोलुशन 1440 x 720 पिक्सल्स
  • प्रोसैसर 5GHz ऑक्टा-कोर
  • रैम 2GB
  • इंटरनल स्टोरेज 16GB
  • एक्पैंडेब्ल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB
  • बैटरी 3180mAh
  • रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ 13MP
  • फ्रंट कैमरा सैल्फी कैमरा 8MP
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित कलर OS 3.2
  • खास फीचर फेशियल रेकग्निशन
  • कनैक्टिविटी ऑपेशन्स 4G VoLTE, ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, USB-टाइप C
  • वजन 143 ग्राम
Previous articleयहां निकली है सरकारी नौकरियां,जल्द करें अप्लाई
Next articleमतदाता जागरूकता का नारा लेकर निकले दिव्यांगजन