भारत में PTron ने लाँच किये अपने शानदार वायरलेस Earbuds

0

मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड पीट्रॉन ने भारत में अपने नए प्रीमियम इयरबड PTron Spunk को लांच किया है। कंपनी का दावा है कि यह इयरबड काफी मजबूत है और इसमें तेज कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.0 तकनीक को शामिल किया गया है। इसके साथ ही PTron Spunk इयरबड IPX5 रेटिंग से लैस है जिसके कारण धूल, पसीना और पानी से यह खराब नहीं होंगे। कंपनी ने इस नए इयरबड की कीमत 2,999 रुपए रखी है और आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अन्य ई-कॉमर्स साइट्स से भी खरीद सकते हैं।

160 घंटे का स्टैंडबाय टाइम
इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0, वाटरप्रूफ के लिए IPX5 है। इसमें 500mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 160 घंटे के स्टैंडबाय टाइम और 4 घंटे का टॉकटाइम का दावा किया है। इसके ब्लूटूथ की रेंज 10 मीटर है। पीट्रॉन स्पंक को 1.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इयरबड में HD इन-बिल्ट माइक वॉयस अस्सिस्टेंस का सपोर्ट दिया है। एक ही समय पर इस इयरबड को दो स्मार्टफोन / टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा नए इयरबड्स में ऑडियो के लिए HFP1.6, HSP1.1, A2DP1.2, A2DP, AVRCP1.5, SPP1.0, PBAP1.0 के सपोर्ट के साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट को भी शामिल किया गया है।

Previous articleइस बैंक में निकली है जॉब्स, एेसे करें आवेदन
Next articleसब चोरों ने मिलकर ‘चौकीदार’ को ही बता दिया चोर-अमित शाह