भोपाल-रीवा समेत12 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन रहेगा ऐसा ही मौसम

0

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल चुका है। बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। दशहरे के दिन यानी बुधवार को भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (MP Rain Alert) दर्ज की गई। खास तौर से राजधानी भोपाल में देर रात झमाझम बारिश हुई। इस बीच काले बादलों और हवाओं ने दिन में मौसम को सुहाना बना दिया। राज्य को करीब 15 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले दो दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
भोपाल स्थित मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में बुधवार को बारिश का दौर देखने को मिला। अगले दो दिनों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार को भोपाल, रीवा, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग सहित कई जिलों बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। सीधी, रीवा, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, सागर, सिवनी, जबलपुर, छतरपुर और पन्ना जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Previous articleAirtel 5G Plus लॉन्च, इन शहरों में फ्री मिलेगी 5G सर्विस, नहीं चाहिए नया SIM Card
Next articleगरबा देखने गई 11 साल की बच्ची की सिर में गोली लगने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here