मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना अंतर्गत सभी केन्द्रों पर पंजीयन शुरू करायें-कलेक्टर

0

सागर – (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत वर्तमान में 123 केन्द्रों में से 60 केन्द्रों में पंजीयन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है जबकि शेष 63 केन्द्रों में पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह जानकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारी ने दी। कलेकटर श्री सिंह ने सभी 123 केन्द्रों में पंजीयन प्रक्रिया शुरू करने के लिये सभी एस.डी.एम. को इसकी मॉनीटंरग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के आपसी समन्वय से ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराये जायें। साथ ही सेल्समैन एवं ऑपरेटरों के मोबाइल नम्बर की सूची तैयार कर उन्हें भावान्तर भुगतान योजना में पंजीयन करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सी.एम. हेल्पलाईन की षिकायतों को निराकृत करने के निर्देश श्री सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत आगामी समाधान ऑनलाइन हेतु चयनित विषयों पर भी चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग को सघन मिशन इन्द्रधनुश के अंतर्गत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए 7 अक्टूबर के पूर्व सभी एसडीएम, बीएमओ एवं बीईओ को विस्तृत समीक्षा बैठक करने के निर्देश श्री सिंह द्वारा बैठक में दिये गये।

इस अवसर पर ए.डी.एम. श्री दिनेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अविनाश रावत, राहतगढ़ एसडीएम श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, देवरी एसडीएम श्री संतोष चंदेल, खुरई एसडीएम श्री अरूण कुमार सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Previous article26 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार का दिन
Next articleस्वरोजगार योजनाओं के अधिकाधिक हितग्राहियों को मदद दिलायें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here