मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल में प्रशिक्षण के लिए आए स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीम, कचनार और खिरनी के पौधे लगाए। नई दुनिया इंदौर के समाचार संपादक श्री उज्जवल शुक्ला भी अपने जन्म-दिवस पर सपरिवार पौध-रोपण में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पौध-रोपण के लिए आई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से परिचय तथा उनके द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी के लिए बड़े संकट हैं। पौध-रोपण के लिए जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण-संरक्षण के प्रति जन-सामान्य को संवदेनशील बनाना आवश्यक है। सुशासन संस्थान द्वारा सतत विकास में भागीदारी के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता निर्माण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के समन्वय से कार्य कर रही विभिन्न जिलों की संस्थाओं के प्रतिनिधि भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्रांतिकारी श्री वासुदेव फड़के की जयंती पर नमन किया
Next articleछंटनी के लिए ‘एक्टिविस्ट’ जिम्मेदार – एलन मस्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here