‘मेक इन इंडिया’ के तहत आ रहा है सबसे सस्ता स्मार्टफोन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया को सशख्त बनाने के लिए कई कंपनियां आगे आ रही हैं. इसी क्रम में मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ला रही हैं.

केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बुधवार को यह फोन ‘फ्रीडम 251’ लॉन्च करेंगे. अभी फिलहाल इस फोन की कीमत की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी के मुताबिक इस फोन की कीमत 500 रुपये के आस-पास ही होगी. इसके अलावा अभी इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है.

कंपनी ने बताया है कि फिलहाल इस फोन के लिए कई चीजों को आयात किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी का मकसद कई शानदार फीचर्स के साथ इस फोन को पूरी तरह भारत में ही बनाने का है.

Previous articleग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आगामी 21 से 23 अक्टूबर तक इंदौर में
Next articleराम लखन के रीमेक में नजर आएंगे रणवीर सिंह!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here