यूँ न चले जाइये अब तो आ जाइये

0

शाम है बुझी बुझी वक्त है खफा खफा,
कुछ हंसीं यादें हैं कुछ भरी सी आँखें हैं,
कह रही है मेरी ये तरसती नजर,
अब तो आ जाइये अब न तड़पाइये।

हम ठहर भी जायेंगे राह-ए-जिंदगी में
तुम जो पास आने का इशारा करो,
मुँह को फेरे हुए मेरे तकदीर सी,
यूँ न चले जाइये अब तो आ जाइये।

Previous articleजानिये नाक छिदवाने के लिए हमेशा नाक की बायीं तरफ को ही क्यों चुना जाता है ?
Next articleगुलाम नबी अच्छे दोस्त, ममता दीदी भेजती हैं कुर्ते-पीएम मोदी