रमजान के महीने में इन बातों का रखें विशेष ख्याल

0

मुस्लिम भाइयों के लिए रमज़ान का पाक महीना एक बड़ा उत्सव होता है, जिसे बरकती माना जाता है। कहा जाता है कि इस महीने में आसमान से अल्लाह की तरफ से रहमतें और बरकतें आती हैं। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि रोज़े क़ि हालत में हमें किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए।

इन बातों का रखें खास ध्यान:

  • रोज़े के दौरान सिर्फ मुँह का ही रोज़ा नहीं होता। रोज़े से मतलब है आपके शरीर के हर अंग क रोज़ा होना।
  • जबान का ताकि आप कुछ बुरा न बोलें, कान का ताकि आप कुछ गलत न सुनें, आँखों का ताकि आप कुछ गलत न देखें और पैरों का भी ताकि आप किसी गलत दिशा में न जाएं।
  • हर एक मुसलमान को इस बात की जानकारी होनी चाहिए क़ि वह सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच कुछ भी ना खाये ना पिये। इस दौरान उसके मन में खाने का ख़याल भी नहीं आना चाहिए।
Previous articleRamzan 2019: क्या आप जानते है रोजा रखना सेहत के लिए है फायदेमंद
Next articleहमारे शेर बूढ़े, टीम बदलने की जरूरत-कोच स्टीफन फ्लेमिंग