राफेल पर अमित शाह बोले-राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया

0

फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी के मामले में नरेन्द्र मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कोरे झूठ से लोगों को गुमराह किया गया लेकिन अंत में सत्य की जीत हुई। शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के साथ खिलवाड़ किया। बता दें कि कोर्ट ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि लड़ाकू विमानों की जरूरत है और देश इन विमानों के बगैर नहीं रह सकता है। तीन सदस्यीय पीठ की तरफ से फैसला पढ़ते हुए सीजेआई गोगोई ने कहा कि लड़ाकू विमानों की खरीद की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है और लड़ाकू के कीमतों के तुलनात्मक विवरण पर फैसला लेना अदालत का काम नहीं है। पीठ ने कहा कि खरीदी, कीमत और ऑफसेट साझेदार के मामले में हस्तक्षेप के लिए उसके पास कोई ठोस आधार नहीं है।

Previous articleपड़ोसी देश नेपाल ने 200-500-2000 रुपये के भारतीय नोट किए बैन
Next articleMP में कमलनाथ की सरकार, 17 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद शपथ