रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट लगातार हो रही है डाउन

0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ कल रात से लगातार डाउन हो रही है. सुबह में भी यह रूक रूक कर चल रही है, यानी कभी खुलती है तो कभी Site can’t be reached का मैसेज दिखता है. वजह शायद आपको पता ही होगा. कल पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है. अब 500 और 2,000 के नए नोट जारी किए जाएंगे. देश भर में लोग इसकी जानकारी के लिए RBI की वेबसाइट देखने की कोशिश कर रहे होंगे.

इसके अलावा अफवाह यह भी फैल रही है कि 2,000 रुपये के नोट में नैनो जीपीएस चिप यानी NGC होगा. हालांकि यह महज अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. इतना जरूर है कि नोट की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 और 2,000 ने इनके लिए एक खास ग्रैफिक्स जारी किया है जिसमें इनके फीचर्स बताए गए हैं. हालांकि इसे ट्विटर पर भी जारी किया है.

उम्मीद की जा रही है कि वेबसाइट का मेनटेनेंस किया जा रहा है ताकि फिर से ठीक हो सके. क्योंकि जाहिर है इससे पहले कम ही लोग RBI की वेबसाइट देखते होंगे. लेकिन अगले कुछ दिनों तक इस वेबसाइट का ट्रैफिक लगातार बढ़ने की उम्मीद है.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान को ध्वज लगाकर सम्मानित किया
Next article2000 के नोट से बढ़ेगा भ्रष्टाचार-केजरीवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here