रिलायंस जियो में इस साल होंगी 80 हजार भर्तियां

0

रिलायंस जियो में इस साल नौकरियों की बारिश होने वाली है। रिलायंस जियो वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 75 हजार से 80 हजार नई भर्तियां करेगा। कंपनी ने मुख्य मानव संसाधन अफसर संजय जोग ने गुरुवार को एक इवेंट के दौरान इस बात की जानकारी दी और कहा कि आज रिलायंस जियो में डेढ़ लाख से भी ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं और मौजूदा वित्त वर्ष में 75 हजार से 80 हजार लोगों को भर्ती करने की योजना है।

अट्रिशन रेट (संघर्षण दर) के बारे में पूछे जाने पर संजय जोग ने कहा, ‘सेल्स और कंस्ट्रक्शन साइट्स से संबंधित टेक्निकल एरिया में यह 32 पर्सेंट है। अगर औसतन लेवल पर देखा जाए तो यह सिर्फ 18 पर्सेंट ही रह जाएगा।’

रेफरल के अलावा सोशल मीडिया के जरिए होगी हायरिंग
संजय जोग ने आगे कहा कि कंपनी की देशभर के टेक्निकल इंस्टिट्यूशंस समेत 6000 कॉलेजों के साथ पार्टनरशिप है। उनके मुताबिक, इन कॉलेजों में कुछ ऐसे कोर्सेस ऑफर किए जा रहे हैं, जिन्हें क्लियर करने पर छात्र खुद ही रिलायंस कंपनी में रिक्रूट किए जाने के लिए काबिल हो जाते हैं।

जोग ने आगे कहा कि कंपनी रेफरल के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी भर्तियां करेगी।

Previous articleAlcatel A3 टैबलेट 10 इंच की HD डिस्प्ले के साथ हुआ लांच हुआ
Next articleभारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus का रेड एडिशन हुआ लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here