लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी योग गुरु बाबा रामदेव की प्रतिकृति

0

लंदन के ऐतिहासिक मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु स्वामी रामदेव की भी मोम की प्रतिकृति लगेगी। विभिन्न काउंटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विशेष आयोजन में हिस्सा लेने यहां पहुंचे स्वामी रामदेव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से उनके पास इसका प्रस्ताव लंबित था, लेकिन दो माह पहले उन्होंने इसकी मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि उन्हें आत्मश्लाघा पसंद नहीं है, इसलिए आज तक उन्होंने इसकी मंजूरी नहीं दी थी लेकिन मैडम तुसाद संग्रहालय में विश्व के कोने- कोने से आने वाले पर्यटकों को योग और योगी के बारे में जानने का मौका देने के लिए उन्होंने इसके लिए हामी भारी है। स्वामी रामदेव ने कहा कि योग न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह विश्व शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का बेहतरीन जरिया है।

Previous articleनीरव मोदी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान एएसआई पुलिस श्री भिलाला को देखने चिकित्सालय पहुँचे