लखनऊ से दिल्ली जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे से नाले में गिरी; 29 की मौत, 20 जख्मी

0

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार तड़के लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस यमुना-एक्सप्रेस वे पर झरना नाले में गिरने से 29 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए राहत एवं बचाव कार्य के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस यमुना-एक्सप्रेस वे पर झरना नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत का काम जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 29 शव निकाल लिए गये हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही ।दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

Previous articleअगस्त से शुरू होगा मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम, आसानी से मिल जाएंगे चोरी हुए फोन
Next articleईरान को परमाणु समझौते का पालन करना होगा: फ्रांस