लालू प्रसाद को गीता-रामायण जैसे धर्म ग्रंथों का पाठ करते हुए पश्चाताप करना चाहिए-सुशील मोदी

0

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में जेल जाने के बाद लालू प्रसाद को गीता-रामायण जैसे धर्म ग्रंथों का पाठ करते हुए पश्चाताप करना चाहिए, लेकिन लालू का मन नकारात्मक राजनीति, पुत्र-मोह और माल-मिट्टी में ही लगा हुआ है। रेलवे के होटलों के बदले करोड़ो रूपए की जमीन अपने नाम लिखवा लेने वाले खुद को बिहार की मिट्टी का रखवाला बता रहें हैं।

सुशील मोदी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि 26 महीने के राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव को उनकी वंशवादी पार्टी चुनाव से तीन साल पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रही है और 132 साल पुरानी कांग्रेस के नेता उनकी पालकी ढोने का बयाना ले रहें हैं।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जिस राजद ने अपने शासन काल में महिलाओं-पिछड़ों अतिपिछड़ों और दलितों को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिए बिना चुनाव करा कर कर्पूरी ठाकुर की विरासत का अपमान किया था, वही आज अतिपिछड़ों को धोखा देने के लिए उनकी जयंती-पुण्यतिथि मनाने में सबसे आगे दिखने की कोशिश कर रहा है। एनडीए सरकार गरीबों अतिपिछड़ों के विकास की योजनाएं जमीन पर उतारने में लगी हुई है।

Previous articleबजट 2018 : FMCG कंपनियां चाहती हैं कि आगामी बजट ग्रामीण बाजारों पर केंद्रित हो
Next articleयूजीसी नेट 2018 में हो सकते है ये महत्वपूर्ण बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here