लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

0

पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष्‍ा सोमनाथ चटर्जी का आज लंबी बीमारी के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। रविवार को उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। चटर्जी किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इससे पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 28 जून को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें स्वास्थ्य सुधरने पर छुट्टी दे दी गई थी। चटर्जी 10 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं. वह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे।

Previous articleगौ तस्करों पर पुलिस सख्त नहीं, इसलिए गौ रक्षकों को आना पड़ता है सड़कों पर-रामदेव
Next articleहमारा खेल हार के लायक था-विराट कोहली