लड़की को प्रपोज करते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान

0

वैलेंटाइन डे का कुछ लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, इस दिन को प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं. इस दिन कई नए कपल्स बनते हैं तो पुरानों का भी प्यार परवान चढ़ता है. अगर आप इस दिन अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

सबसे पहले तो आपको ये पता होना जरूरी है कि जिसे आप प्रपोज करने जा रहे हैं क्या उसकी भी आप में रुचि है? कहीं ऐसा ना हो कि आप उसे प्रपोज करें और वह नाराज हो जाए.

अगर आपको लगता है कि वह आपमें रुचि रखती है तो उसके लिए डिनर डेट प्लान करें और उसके पसंद का ही खाना ऑर्डर करें. प्रपोज करने में कोई जल्दबाजी ना करें, पहले उस से अच्छी तरह जान पहचान कर लें.
वहीं, सीधे शादी के लिए प्रपोज ना करें. अगर आगे चलकर किसी वजह से आप शादी ना कर पाए तो सामने वाले की नजरों में आप झूठे साबित हो जाएंगे और हो सकता है कि वह आपसे नफरत करने लगे.

किसी भी बात को लेकर सामने वाले से झूठ ना बोलें, क्योंकि ये आपके बनते हुए रिश्ते को बिगाड़ सकता है. साथ ही जैसे हैं वैसे ही रहें, किसी के भी सामने कभी भी शो ऑफ ना करें.

Previous article5 कारणों से प्रत्‍येक महिला को 35 साल की होने से पहले शुरू करनी चाहिए फैमिली
Next articleदुराचार करने वालों को हो फांसी, बनाएंगे कानून: शिवराज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here