वृक्षारोपण अभियान को जन-आंदोलन बनायें

0

पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से रीवा जिले में वृक्षारोपण तेजी से किया जा रहा है। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा के वेटनरी कॉलेज में वृक्षारोपण में भाग लिया। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्रा और महापौर श्रीमती ममता गुप्ता भी मौजूद थीं।

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर एवं जिले को हरीतिमायुक्त बनाने का संकल्प लिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की लगातार अनदेखी से प्रकृति में असंतुलन आया है और इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान को सतत किये जाने का आग्रह किया। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने रीवा शहर के सुभाष तिराहे पर भी वृक्षारोपण किया। वन विभाग के सहयोग से शहर में 30 हजार से अधिक पौधे लगाये जा रहे हैं।

Previous articleराशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 6 जुलाई 2017 का दिन
Next articleINDvsWI: भारत जीता, विराट ने जड़ा शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here