शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से की बात, कहा- शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार

0

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का पेच फंसा हुआ है. सोमवार को दिनभर चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से बात की है. इस दौरान पवार ने शिवसेना प्रमुख को बताया कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी शिवसेना के साथ सरकार बनाना चाहती है. क्योंकि कांग्रेस सरकार गठन को लेकर एक राय नहीं बना पा रही है इस कारण इसमें देरी हो रही है. पवार ने कहा कि एनसीपी कांग्रेस विधायकों के भी संपर्क में है.

बता दें कि शिवसेना को और समय देने से इनकार करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राज्यपाल ने एनसीपी को 24 घंटे का समय दिया है.

Previous articleअगर आप भी बनना चाहते हैं धनवान तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये काम
Next articleइनकम टैक्स विभाग ने देशभर में प्याज कारोबारियों के 100 ठिकानों पर की छापेमारी