शरीर के हानिकारक फंगस को नष्ट करने में दवाइयों से ज्‍यादा फायदेमंद हैं शहद

0

ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने शहद के इस्तेमाल से पैथोजेनिक फंगस को नष्ट करने की खोज की है. फंगस के संक्रमण से कई गंभीर बीमारियां होती हैं, जिसमें से कई जानलेवा होती हैं. हालांकि विभिन्न बीमारियों के इलाज में शहद का प्रयोग प्राचीन काल से ही किया जा रहा है.

दवाइयां बनाने में होगा शहद का प्रयोग
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने यह खोज की है. उन्होंने पाया कि फंगस पर शहद के बेहद कम मात्रा का भी काफी असर होता है. इससे भविष्य में फंगस से होने वाली बीमारियों के शिकार मरीजों के लिए नई दवाइयों का निर्माण किया जा सकेगा.

लाइलाज बीमारियों में कारगर
फंगस के कारण कई गंभीर बीमारियां होती है जो लंबे समय तक लाइलाज रहती है. मनुष्यों में पाए जाने वाले 60 से 80 फीसदी बीमारियां फंगस के कारण ही होती हैं.

Previous articleशेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी, फिर आई गिरावट
Next articleटी20 वर्ल्ड कप से हटने पर पाकिस्तान को देना पड़ सकता है जुर्मानाः शहरयार खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here