शिवसेना ने भाजपा की पीठ पर खंजर घोंपा है : योगी

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शिवसेना पर तीखा हमला बोला और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पर भाजपा की ‘पीठ पर खंजर घोंपने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिवसेना के कर्म मराठा योद्धा महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज से बिल्कुल अलग है। योगी ने यहां पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए 28 मई को होने वाले मतदान के लिए एक प्रचार रैली में भाजपा से नाराज चल रहे सहयोगी दल शिवसेना पर निशाना साधा। उन्होंने शिवसेना पर उपचुनाव में पूर्व सांसद दिवंगत ङ्क्षचतामन वनगा के बेटे को खड़ा करके भगवा दल के आंतरिक मामलों में ‘टांग अड़ाने’ का भी आरोप लगाया।

योगी ने कहा, ‘जिस तरीके से इस पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा की पीठ पर खंजर घोंपा है उससे मैं कह सकता हूं कि दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा को गहरा दुख पहुंचा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह उपचुनाव सरकार की स्थिरता पर असर नहीं डालेगा लेकिन इससे यह संदेश जरूर जाएगा कि भारत केवल मोदी के नेतृत्व में ही प्रगति कर सकता है।’ उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब कुछ घंटे पहले बेंगलुरू में जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने एक भव्य समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी ने आरोप लगाया कि भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की गई है।

Previous articleआज पहली बार एक मंच पर दिखेंगे मायावती और अखिलेश!
Next articleइंटरनेशनल बॉर्डर के बाद LoC पर भी PAK की फायरिंग, नौशेरा में एक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here