शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 820 अंक टूटा और निफ्टी 10600 के करीब

0

कारोबार के दौरान आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 820.46 अंक गिरकर 35,155.17 पर और निफ्टी 245.35 अंक गिराकर 10,612.90 के स्तर पर आ गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 614.47 अंक यानि 1.71 फीसदी गिरकर 35,361.16 पर और निफ्टी 148.50 अंक यानि 1.37 फीसदी गिरकर 10,709.75 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.44 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 2.38 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 456 अंक गिरकर 24613 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 3.23 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.68 फीसदी, निफ्टी आईटी में 2.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

निवेशकों के डूबे 3.20 लाख करोड़
सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट के साथ निवेशकों के एक झटके में 3,21,335.2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। दोपहर को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,50,015.85 लाख करोड़ रह गया, जबकि बुधवार को यह 1,43,71,351.05 लाख करोड़ रुपए था।

बाजार में गिरावट का कारण
रुपए में गिरावट का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 73.77 के स्तर पर पहुंच गया है। रुपए में जारी इस गिरावट ने बाजार का सेंटीमेंट कमजोर किया है। निवेशक रुपए में निवेश से दूरी बना रहे हैं। गिरते रुपए के बाद दूसरी बड़ी चुनौती कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने बाजार के सामने खड़ी की है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड 4 साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को यह $86.74 प्रति बैरल पर पहुंच चुका है।

Previous articleमध्यप्रदेश वनाधिकार अधिनियम लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश
Next articleIdea के तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च, ग्राहकों को प्रतिदिन मिलेगा 1.5GB डेटा