संत रविदास के विचारों और शिक्षा को आत्म-सात करने की जरूरत

0

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने संत रविदास जयंती पर प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें संत रविदास जी के विचारों और उनके द्वारा दी गई शिक्षा को आत्म-सात करने की जरूरत है।

श्री कमल नाथ ने कहा कि संत रविदास सच्चे अर्थों में संत समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। ”मन चंगा तो कठौती में गंगा” उक्ति के प्रवर्तक संत रविदास जी ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ, सामाजिक समरसता के लिए जीवन-पर्यन्त भक्ति भावना के साथ लोगों में जागृति की भावना का प्रचार किया।

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हमें अपने समाज का संत रविदास के आदर्शों और विचारों के अनुरूप निर्माण करने की जरूरत है।

Previous articleपुलवामा पर दिग्विजय की सिद्धू को सलाह, अपने दोस्त इमरान खान को जाकर समझाइए
Next articleपुलवामा अटैक:सलमान खान ने अपनी फिल्म से निकाला आतिफ असलम का गाना