सरदार पटेल ने अपने कौशल्य और शक्ति के द्वारा देश को संकटों से बचाकर एक सूत्र में बांधा-PM मोदी

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए खपा दिया। आजादी के बाद भी सरदार पटेल ने अपने कौशल्य और शक्ति के द्वारा देश को संकटों को बचाया और देश को एक सूत्र में बांधा। आज देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मोदी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाते हुए वहां मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दीपा करमाकर, सुरेश रैना, सरदारा सिंह मौजूद रहे। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भी आज पुण्यतिथि है, पीएम ने उन्हें इस मौके पर याद किया। मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि आजादी के बाद सरदार पटेल को जल्द ही भुलाया जा रहा है लेकिन रन फॉर यूनिटी के जरिए हम सरदार साहब को फिर याद कर रहे हैं। मोदी बोले कि विश्व की हर परंपरा को भारत अपने में समेटे हुए हैं।

Previous articleआतंकवाद और कट्टरवाद जैसी चुनौतियों का सामना पूरा विश्व कर रहा है -राजनाथ
Next articleकलेक्टर श्री खाडे ने लाल परेड पर होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here