सामग्री वितरण एवं वापसी की मॉकड्रिल सम्पन्न “लोकसभा निर्वाचन 2019”

0

लोकसभा निर्वाचन 2019 में भोपाल संसदीय क्षेत्र क्रमांक-19 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान सामग्री का वितरण एवं मतदान समाप्ति के पश्चात सामग्री की वापसी का कार्य पूर्णत: त्रुटिरहित एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए आज लाल परेड ग्राउण्ड एवं मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मॉकड्रिल की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री बी.विजयदत्ता, अपर कलेक्टर श्रीमती तन्वी हुड्डा सहित सभी नोडल अधिकारी, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट/ ऑफिसर्स तथा सामग्री वितरण दल के सदस्य एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने पूछताछ काउंटर, मतदान केन्द्रों की कूट-मुक्त सूची प्रदर्शित करने हेतु स्थान, सूक्ष्म प्रेक्षकों के अंकन हेतु काउण्टर, कैमरामेन के अंकन हेतु काउण्टर, आरक्षित मतदान कर्मियों के अंकन हेतु स्थान, मांग पर प्रशिक्षण हेतु काउण्टर, मतदान केन्द्रों के लिए आवाजाही के लिए वाहनों के अंकन काउण्टर, पुलिस/ बलके अंकन हेतु काउण्टर, आरक्षित सामग्री की आपूर्ति के लिए काउण्टर, डाक मतपत्रों के लिए सुविधा केन्द्र, एसएमएस पंजीकरण सुविधा , मतदान कर्मियों को निर्देश देने के लिए हर काउंटर/ सुविधा के लिए विशिष्ट संकेतक, वितरण केन्द्र के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना और इन्हें जांच सूची के साथ अग्रिम में सनद किया जाना, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली को वितरण केन्द्र परिसर के भीतर और बाहर, दोनों जगहों पर होना आदि व्यवस्थाओं की गहनता से जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सैकड़ो कर्मचारी भी मौजूद थे।

Previous articleMother’s Day 2019: जाने कब और कैसे हुई मातृ दिवस की शुरुआत
Next articleरमजान 2019 : घर पर बनाए काबुली पुलाव