सिंहस्थ महाकुंभ में लगातार 45 दिन तक जलेगी यह अगरबत्ती

0

मध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ महाकुंभ में इस बार 121 फीट लंबी अगरबत्ती भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बनेगी। यह अगरबत्ती मालाधारी समाज द्वारा बनाई गई है। 22 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाले महाकुंभ में लगातार 45 दिनों तक अखंड जलने वाली इस अगरबत्ती की मोटाई साढ़े तीन फीट तथा वजन 4000 किलो हैं।

इस विशेष अगरबत्ती का निर्माण बड़ोदरा में किया गया है। गौरक्षक समिति के प्रमुख विहाभाई भरवाड ने दावा किया कि इस अगरबत्ती को बनाने में लगभग तीन लाख रुपए की लागत आई है तथा इसे पूरी तरह पंचगव्य से बनाया गया है। उनके अनुसार इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दिलवाने की भी कोशिश की जा रही है।

अगरबत्ती से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

– 121 फीट लंबी

– 4000 किग्रा वजनी

– 2.95 लाख लागत

– 3 महीने में तैयार

निर्माण सामग्री

2100 किलोग्राम गोबर, 500 लीटर गोमूत्र, 180 लीटर दही, 180 लीटर दूध, 520 किलोग्राम गूग्गल, 500 किलोग्राम खोपरे का बुरादा, 45 लीटर घी का उपयोग कर के बांस के दो बंबू पर इन सामग्रियों का लेप लगा कर की गई तैयार।

Previous articleकृषि कर्मण अवार्ड की ट्राफी मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने योग चक्र यात्रा को किया रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here