सिक्किम सेक्टर के निकट डोकलाम में यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है -सरकार

0

सरकार ने गुरुवार को फिर जोर देकर कहा कि सिक्किम सेक्टर के निकट डोकलाम में यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है और इसके विपरीत आने वाली रिपोर्टें गलत एवं शरारतपूर्ण हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस आशय की मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका ध्यान कुछ ऐसी रिपोर्टों पर गया है जिनमें डोकलाम की स्थिति पर सरकार के रुख को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष डोकलाम क्षेत्र में बने सैन्य गतिरोध की स्थिति का भारत एवं चीन के बीच कूटनीतिक संवाद से हल निकाल लिया गया था। यह समाधान दोनों पक्षों द्वारा सीमा पर सैनिकों के बीच गतिरोध दूर करने के लिए बनी सहमति के आधार पर निकाला गया था।

कुमार ने कहा कि गतिरोध वाले स्थान की स्थिति में बदलाव को लेकर बार बार किए जा रहे सवालों पर सरकार का कहना है कि ऐसे किसी आरोप का कोई आधार नहीं है। सरकार एक बार फिर दोहराती है कि गतिरोध वाले स्थान पर यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसके विपरीत कोई भी रिपोर्ट गलत और शरारत पूर्ण है

Previous article19 जनवरी 2018 शुक्रवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleअमेरिका-मैक्सिको सीमा दीवार का विचार बरकरार: ट्रंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here