सैमसंग गैलेक्सी J6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड अोरियो के साथ जल्द होगा लांच

0

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी J6 को लांच कर सकती है। वहीं, इस अागामी स्मार्टफोन को ‘SM-J600F’ मॉडल नाम के साथ ऑनलाइन देखा गया है। लेकिन इस डिवाइस को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर कुछ स्पेसिफिकेशंस के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि इस डिवाइस की कीमत या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2जीबी रैम और 1.43GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस को देखकर लगता है कि गैलेक्सी J6 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग की तो ‘सैमसंग गैलेक्सी J6’ को गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 726 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 3643 पॉइंट्स मिला है।इसके अलावा, यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.0.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस डिवाइस से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां सामने आएंगी।

Previous article28 फरवरी 2018 बुधवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleमौलाना नदवी का अयोध्या विवाद पर यू टर्न बोले- कोर्ट के फैसले का इंतजार ही सही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here