सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार- सुरक्षाबलों का अपमान करना विपक्ष की आदत

0

गांधी परिवार के बेहद करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इसके लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं बताना चाहिए। पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका बयान सुरक्षा बलों का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा कि पित्रोदा के बयान से कांग्रेस की सोच और नकारी सामने आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आतंकियों को उनकी ही भाषा में जवाब देंगे। सुरक्षा बलों पर सवाल उठाना विपक्ष की आदत बन चुका है।

बता दें कि सैम पित्रोदा ने कहा कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी ठहराना गलत है। पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या भी पूछी। पित्रोदा ने कहा कि अगर 300 लोगों को मारा है तो ठीक है, क्या इसके सबूत दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को जानने का अधिकार है कि एयर फोर्स ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और उसका क्या फर्क पड़ा।

Previous articleपुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं-सैम पित्रोदा
Next articleपीएसएल बैन करने के बाद पाक में आईपीएल मैचों के प्रसारण पर रोक