सोच का फर्क – यह कहानी आपके दिल को छू लेगी

0

एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा था
.
उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि
“बेटा एक एप्पल मुझे दे दो”?
.
.
इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.???
.
.
उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया
.
अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी…
.
.
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा….?
.
“पापा ये लो ये वाला ज्यादा मीठा है.??
.
.
शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..?
.
.
किसी ने क्या खूब लिखा है:
नजर का आपरेशन तो सम्भव है,?
.
पर नजरिये का नहीं..!!! ? ?
फर्क सिर्फ सोच का होता है…..
.
वरना , वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती है ,और नीचे भी आती है

Previous articleहिमाचल प्रदेश के सिरमौर में खाई में गिरी एक स्कूल बस, ड्राइवर और 5 बच्चों की मौत
Next articleरोजाना पीएं बादाम दूध और रहे कई बीमारियों से दूर!