हुवावे का यह नया स्मार्टफोन ड्यूल LED flash के साथ हुआ लांच

0

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Enjoy 8e Youth के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन कीमत 799 Yuan (भारतीय कीमत 8,400 रुपए) रखी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बैस्ड EMUI 8.0 पर आधारित है और इसके रियर व फ्रंट कैमरे LED flash मौजूद है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने Enjoy 8e Youth स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू व गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

हुवावे Enjoy 8e यूथ के फीचर्सः
बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज्योलेशन 720 x 1440 पिक्सल्स का है। यह स्मार्टफोन मीडियाटैक MT6739 चिपसेट पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमराः
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियार कैमरा दिया गया है जो PDAF फोकसिंग टेक्नोलॉजी के साथ है। वहीं, सैल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे LED flash के साथ है।

बैटरी व कनेक्टिविटी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3020mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बैस्ड EMUI 8.0 पर आधारित है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.2 और GPS की सुविधा है।

Previous article5 करोड़ PF खाताधारकों को बड़ा झटका, मिलेगा कम ब्याज
Next articleसोते समय सिरहाने की ओऱ भूलकर भी ना रखे ये चीजे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here