10.1-इंच डिस्प्ले के साथ लांच होगा यह नया गेमिंग टैबलेट

0

चाइनीज ब्रैंड Chuwi मार्केट में 10.1-इंच के साथ एंड्रॉयड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले नए गेमिंग टैबलेट को लांच करने वाली है। इस नए टैबलेट का नाम Chuwi Hipad है और इसमें गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए मीडियाटेक MT6797X Helio एक्स 27 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। अाइए जानते हैं इसके बारे में…

इस टैब के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें रैम 3GB, स्टोरेज 32GB और एक्सपेंडेबल मेमोरी 128GB है। इसके साथ ही इस नए टैब में 7,000mAh की बैटरी को शामिल किया है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटो का बैकअप देगी।

इस नए टैब के रियर में 5MP और फ्रंट में भी 5MP का कैमरा दिया गया है और इसमें ब्लूटूथ 4.1 फीचर को भी शामिल किया गया है। इस 490 ग्राम वजनी टैब की मोटाई 9.4mm है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाई- फाई, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो कॉम्बो जैक दिया गया है।

Previous articleरामदेव का फॉर्मूला, सरकार इजाजत दे तो 35 रुपये में बेचेंगे पेट्रोल
Next articleपरिवर्तन की लहर लेकर आ रहे हैं राहुल गांधी-ज्योतिरादित्य सिंधिया