11 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने छोड़ी रेलवे की सब्सिडी – रेलमंत्री

0

रेल मंत्रालय ने देश के वरिष्ठ नागरिकों से रेलवे की सब्सिडी छोड़ने की जो अपील की थी उसका बड़ा असर हुआ है। 22 जुलाई से लेकर नवंबर अंत तक 11 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक रेलवे यात्रियों ने सब्सिडी को पूरा या आधा छोड़ा है, बुधवार को रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने संसद में यह जानकारी दी।

रेलवे ने यह भी बताया कि वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। 2016-17 के दौरान ऑनलाइन टिकट बुकिंग के जरिए 19,209.28 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है जबकि ऑफलाइन बुकिंग के जरिए 28,468.81 करोड़ रुपए मिले हैं। वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान ऑनलाइन बुकिंग से 17,204.06 करोड़ रुपए और ऑफलाइन बुकिंग से 28,119.87 करोड़ रुपए मिले थे।

रेल राज्यमंत्री ने बताया कि टिकट बुकिंग के दौरान सब्सिडी को पूरी तरह से छोड़ने का विकल्प पहले से मौजूदा था लेकिन 50 प्रतिशत सब्सिडी छोड़ने का विकल्प 22 जुलाई से शुरू किया गया है। 22 जुलाई 2017 से लेकर नवंबर अंत तक 5.67 लाख वरिष्ठ नागरिक रेल यात्रियों ने सब्सिडी को पूरी तरह से छोड़ा है और 5.81 लाख ने 50 प्रतिशत सब्सिडी को त्यागा है।

Previous article4 जनवरी 2018 गुरुवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleहितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर के नागरिकों को दी करोड़ों रूपये की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here