31 दिसबंर से नहीं मिलेगा इन स्मार्टफोन को WhatsApp का सपोर्ट

0

सैंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम याद है? वही ओएस जो नोकिया के हाई एंड फोन में आता था. N सीरीज के स्मार्टफोन भी उसी पर चलते थे. बाद में N8 स्मार्टफोन आया जिसमें भी सैंबियन था. लेकिन अब भी अगर आप सैंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप 31 दिसंबर से व्हाट्सऐप नहीं यूज कर पाएंगे. हमने यह जानकारी पहले भी दी थी जब कंपनी ने इसका ऐलान किया था. लेकिन अब वक्त नजदीक है तो इसपर ध्यान दें.

सैंबियन ही नहीं बल्कि Windows और BlackBerry के भी कई स्मार्टफोन में इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी Nokia S40 और Nokia Symbian S60 के लिए भी सपोर्ट नहीं देगी.

कंपनी ने अपने एक ब्लॉगस्पॉट में कहा था कि Android के 2.2 और 2.2 वर्जन के लिए भी सपोर्ट बंद किया जाएगा. साथ ही Windows 7.1 स्मार्टफोन में भी इसके सपोर्ट बंद हो जाएंगे. कंपनी ने जारी किए एक बयान में बताया, ‘ ये मोबाइल हमारे लिए काफी अहम रहे हैं लेकिन अब उनमें वो क्षमता नहीं रही जिसमें व्हाट्सएप के नए फीचर्स दिए जा सकें.’

व्हाट्सएप ने ब्लॉगपोस्ट में यह भी कहा था है, ‘यह काफी मुश्किल भरा फैसला है पर यह उन लोगों के हित में हो जो अपने फैमिली. फ्रेंड्स और अपने लोगों से व्हाट्सएप के जरिए जुड़ते हैं. अगर आप दिए गए इन डिवाइस को यूज करते हैं तो हम आपको नए एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज स्मार्टफोन लेने की सलाह देते हैं.’

31 दिसंबर से इनमें व्हाट्सएप का सपोर्ट पूरी तरह बंद हो जाएगा. इससे इसमें सिक्योरी समेत कई अहम अपडेट नहीं मिलेंगे जिसके बाद इन स्मार्टफोन में WhatsApp यूज नहीं किया जा सकेगा.

ये ऐसे पॉपुलर सैंबियन ओएस बेस्ड मोबाइल फोन हैं जिसे लोग अभी भी यूज करते हैं.

Nokia E6
Nokia 5233
Nokia C5 03
Nokia Asha 306
Nokia E52

Previous articleदीपावली पर बन रहा है राजयोग, इस शुभ मुहूर्त पर करें लक्ष्मी-गणेश का पूजन…
Next articleपूर्व सैनिक के परिवार को हिरासत में लेने की जांच हो: वाड्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here