आपके खोए हुए फोन को ढूंढ निकालेगा यह टूल

0

अमेरिका के मोबाइल इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप सीटीआईए ने ‘स्टोलन फोन चेकर’ (चोरी या गुम हुए फोनसेट खोजने वाली डिवाइस) की शुरुआत की है। इसमें जीएसएमए डिवाइस चेक नाम का टेक्निकल टूल लगा हुआ है, जो यूजर्स को अमेरिका में स्मार्टफोन के गुम होने या चोरी होने की स्थिति में मदद करेगा। यूजर्स इस डिवाइस को एक दिन में पांच बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिपोर्ट की मुताबिक, ‘यह सर्विस वायरलेस इंडस्ट्री के साथ मोबाइल के खोने या चोरी होने के वास्तविक समय का पता लगाती है।’ ‘स्टोलन फोन चेकर’, इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफायर (आईएमइआई) डिवाइस को देखने का काम करता है। आईएमइआई एक अनोखा कोड होता है जो प्रत्येक मोबाइल फोन में पाया जाता है।

आईफोन डिवाइस में यह कोड पीछे की तरफ प्रिंटेड होता है लेकिन दूसरी डिवाइसेज में यह मेन्यू सेटिंग में पाया जाता है। इस सर्विस के तहत एक स्मार्टफोन के 10 साल से ज्यादा के रिकॉर्ड को रखा जाता है, जिसमें फोन की हिस्ट्री, डिवाइस मॉडल इन्फर्मेशन और कैपेबलिटी की जानकारी शामिल है।

Previous articleरिजल्ट के बाद बच्चों को डिप्रेशन से रोकें
Next articleअमेरिका से बात करेंगे तो अपनी शर्तों पर-उत्तर कोरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here