ला लीगा की जीत को विश्व कप से बडी मानते हैं जिदान

0

जिनेदिन जिदान ने दावा किया है कि रीयाल मैड्रिड के कोच के रुप में ला लीगा खिताब जीतना खिलाड़ी के रुप में उनके शानदार करियर से बेहतर है। यहां तक कि पिछले साल कोच के रुप में पदार्पण सत्र में चैंपियंस लीग का खिताब भी इसकी बराबरी नहीं कर सकता।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सत्र के 40वें गोल के अलावा करीम बेनजेमा के गोल की बदौलत मैड्रिड ने रविवार को मलागा को 2-0 से हराकर 33वीं बार स्पेनिश लीग खिताब जीता। मैड्रिड के 5 साल के में पहला खिताब जीतने के बाद जिदान ने कहा, ‘यह काफी बडे अंतर से मेरे पेशेवर करियर का सबसे सुखद दिन है।’ उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं यहां खड़े होकर डांस करना चाहता हूं।’ जिदान ने खिलाडी के रुप में विश्व कप, यूरोपीय चैम्पियनशिप और चैम्पियंस लीग खिताब जीता है।

Previous articleइंडिया-सिंगापुर समुद्री अभ्‍यास पर बोला चीन, ‘हितों को चोट न पहुंचे’
Next articleचौबीस सौ गरीब कन्याओं का विवाह महाकुम्भ अद्भुत और प्रेरणादायी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here