इराक में लापता 39 भारतीयों को बचाने के लिए क्या कर रहा केंद्र-AAP

0

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कहा कि केंद्र को तुरंत इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि वह वर्ष 2014 में इराक के मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट द्वारा अपहृत किए गए पंजाब के 39 लोगों को मुक्त कराने के लिए क्या ठोस कदम उठा रहा है। आप नेता आशुतोष ने कहा कि ताजा मीडिया रिपोर्टों में विदेश मंत्रालय के उन दावों की पोल खुल गई है कि ये निर्दाेष कामगार मोसुल के समीप एक जेल में बंद हैं। इराक के मोसुल शहर को इस महीने आईएस के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

‘यह अत्यंत गंभीर मामला’
आशुतोष ने कहा, अब वहां कोई इमारत नहीं है तो यह अत्यंत गंभीर मामला है। उनके परिवारों तथा देश को साफ तौर पर भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ‘गंभीर चिंता’ का विषय है कि मोदी सरकार इन गरीब कामगारों को मुक्त कराने में ‘नाकाम’ रही है और यह मुद्दा 3 वर्षों से चल रहा है। आप नेता ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी इन निर्दाेष कामगारों की तथ्यात्मक स्थिति के बारे में उच्च स्तर पर केंद्र सरकार से स्पष्ट बयान की मांग करती है।’ आप पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है।

Previous article23 जुलाई 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए रविवार का दिन
Next articleसंसद ने मेरी राजनीतिक दृष्टि को दिशा दी-प्रणब मुखर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here