CAT 2017 परीक्षा की डेट हुई जारी – देखें यहाँ

0

देश की सबसे बड़ी MBA प्रवेश परीक्षा ‘कॉमन एडमिशन टेस्ट 2017’ यानी कि CAT 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. यह जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा दो सेशन में होगी. CAT 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त से शुरू होगा और 20 सितंबर को बंद हो जाएगा.

इस परीक्षा को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) आयोजित कर रहा है.

HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कैट 2017 के संयोजक नीरज द्व‍िवेदी ने बताया कि यह टेस्ट 180 मिनट का होगा. बता दें कि कैट में आने वाले स्कोर के आधार पर ही देश के 20 IIMs और 100 बिजनेस स्कूल्स में एडमिशन मिलता है. IIMs में करीब 4,000 सीटें मौजूद हैं.

महत्वपूर्ण तारीख
1. 9 अगस्त : CAT 2017 के रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

2. 20 सितंबर : रजिस्ट्रेशन बंद होगा.

3. 18 अक्टूबर : परीक्षार्थ‍ियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. टेस्ट के दिन तक कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

4 . 26 नवंबर: CAT 2017 परीक्षा आयोजित होगी.

परीक्षा से संबंधि‍त जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. IIM-L यह परीक्षा 7 साल बाद आयोजित कर रहा है.

Previous articleमेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई
Next articleक्या आप जानते है मंदिर जाने के यें चमत्कारी लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here