जिला एवं तहसील न्यायालयों गठित 30 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया

0

शिवपुरी – (ईपत्रकार.कॉम) |राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर निर्देशानुसार आज जिला एवं तहसील न्यायालयों गठित 30 खण्डपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री अरूण कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।

इस मौके पर कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के प्रधान न्यायाधीश श्री पी.के.शर्मा, प्रथम एडीजे श्री देवीलाल सोनिया, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी श्री डी.पी.एस.गौर, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी श्री कमर इकबाल खांन, चतुर्थ एडीजे श्री राजीव एम.आप्टे, पंचम एडीजे श्री शशिभूषण शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संतोष कुमार गुप्ता, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 श्री अभिषेक सक्सेना, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो शिवपुरी सुश्री कामिनी प्रजापति, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो शिवपुरी श्रीमती नमिता बौरासी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो श्री भारत सिंह रघुवंशी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो सुश्री प्रियंका ओझा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री स्वरूप नारायण भान एवं अभिभाषक संघ के सचिव श्री सुनील कुमार भुगड़ा उपस्थित थे।

Previous articleरीवा की विश्व में पहचान सफेद बाघ से होती है-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
Next article‘भावांतर भुगतान योजना‘‘ के तहत 11 अक्टूबर तक किसान भाई करा सकेंगे पंजीयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here