स्मृति ईरानी का इस्तेमाल कर रही भाजपा, मुझे आता है तरस: रेणुका चौधरी

0

सदन में प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान ठहाके लगाने वाली कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी ने भाजपा को निशाने पर लिया है। बता दें कि जब वे पीएम मोदी के भाषण के वक्त जब हंस रही थी तो प्रधानमंत्री ने उनपर एक तल्ख टिप्पणी की थी। जिससे नाराज होकर उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया। सदन से बाहर आने पर पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री स्मृति पर तरस जताया है।

रेणुका ने प्रधान मंत्री की टिप्पणी पर कहा, ‘अगर हंसी में एक देश का प्रधानमंत्री पुरूष होकर ऐसा बोल सकते हैं, तो मैं तो उस टाईप गिर नहीं सकती। ये शर्म की बात है।’

वहीं स्मृति ईरानी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘स्मृति पर मुझे तरस आती है, उनकी अपनी मजबूरियां हैं। भाजपा पार्टी में महिलाओं को इसी तरह यूज करते हैं और इसी तरह कहलवाते हैं।’

उन्होंने ये भी कहा, ‘मैं स्मृति की पार्लियामेंट में साथी हूं, स्मृति के खिलाफ बोलना नहीं चाहती, मैं जानती हूं उनकी मजबूरियां क्या है?’

गौरतलब है कि प्रधान मंत्री मोदी ने रेणुका चौधरी पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘सभापति जी, आप रेणुका जी को कुछ न कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी अब सुनाई दी है।’

मोदी के ये कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे और रेणुका की आपत्ति उन ठहाकों में दब गई। रेणुका यही कहती रहीं कि ये प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी की जा रही है। अब रेणुका की इसी बात का विरोध स्मृति ईरानी ने किया था।

Previous articleडेढ़ घंटे नरेंद्र मोदी की पूरी स्पीच के दौरान लोकसभा में हंगामा, विपक्ष ने लगाए ये 10 नारे
Next articleक्रिकेट खेलना छोड़ दिया है लेकिन अब भी अपना बल्ला चलाना नहीं भूले – वीरेंद्र सहवाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here