सिसोदिया का अमित शाह पर पलटवार, CCTV कैमरे देखने के लिए दूरबीन की जरूरत नहीं

0

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह सवाल कर रहे हैं कि सीसीटीवी के वादे का क्या हुआ? मैं कहना चाहता हूं कि आपको दूरबीन से देखने की जरूरत नहं है। बस अपनी नजरें उठाएं, आपको हर गली मे कैमरे दिख जाएंगे। चिता मत कीजिए। घर-घर कैंपेन करते समय आपको (अमित शाह) भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को अमित शाह ने कहा था कि केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा था कि केजरीवाल ने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने का वादा किया था, लेकिन आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां कितने कैमरे लगे हैं?

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा की थी। चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को चुनाव होंगे और 11 फरवरी को मतों की गणना के बाद नतीजे आएंगे।

Previous articleJNU हिंसा: प्रदर्शन में दीपिका भी पहुंचीं, कन्हैया ने लगाए नारे
Next articleइंदौर टी-20: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त