भारत का भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल है: अमेरिकी सांसद

0

भारत के साथ अमेरिका के प्रगाढ़ होते संबंधों पर खुशी जताते हुए अमेरिकी सांसद जॉन कार्टर ने कहा कि भारत का भविष्य आज ‘‘पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल है।’’ कार्टर ने प्रतिनिधि सभा में बुधवार को कहा, ‘‘मैं ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आज (सदन में) खड़ा हुआ हूं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में लोकतंत्र और स्वशासन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता अटूट रही है और उसका भविष्य आज ‘‘पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के साथ अमेरिका के संबंधों के अनवरत मजबूत होने से उत्साहित हूं, जैसा कि पिछले 75 साल से जारी है और भारतीयों को हमारा मित्र बताने पर मुझे गर्व है।’’ कार्टर ने कहा, ‘‘संसद ने 15 अगस्त, 1947 को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया था जिसने भारत को लगभग 90 वर्षों के बाद आधिकारिक तौर पर एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।’’ कार्टर ने कहा, ‘‘संसद के इस अधिनियम ने इतिहास के सबसे बड़े लोकतंत्र के निर्माण को चिह्नित किया, जो एक अरब से अधिक आबादी वाले मजबूत राष्ट्र का संचालन करता है।’’

कार्टर के इस बयान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने उभरती प्रौद्योगिकियों एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता सहित अन्य क्षेत्रों में भारत एवं अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की थी।

Previous articleभारत के नागरिकों के लिए एक खुशखबरी,अरब जाना हुआ आसान, नहीं देना होगा यह दस्तावेज
Next articleबांग्लादेश के गृहमंत्री से अमित शाह ने की मुलाकात, पड़ोसी देश में हिन्दू मंदिरों पर हमले का उठाया मुद्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here