BJP चाहे जितनी कोशिश कर लें सपा-बसपा गठबंधन टूटने वाला नहीं-अखिलेश

0

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फिर से जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग चाहे जितनी कोशिश कर लें, सपा बसपा गठबंधन टूटने वाला नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि देश की जनता शिक्षित और संपन्न हो। साथ ही कहा कि बीजेपी वाले डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया की बातें तो जमकर करते हैं, लेकिन देश के युवाओं को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह तमाम बातें शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बीएचयू, काशी विद्यापीठ और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं से मुलाकात करते समय कहीं। उन्होंने कहा कि वह मायावती द्वारा उन्हें राजनीतिक तौर पर अपरिपक्व कहने और बबुआ जैसी बातों का बुरा नहीं मानते। भाजपा को हराना सबसे बड़ा लक्ष्य है इसके लिए कुछ समझौते भी कर लेंगे।

अखिलेश ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए समझौते किए ही जाते हैं। हमने तो अभी केवल एक से किया, भाजपा तो 45 का गठबंधन किए हुए है। भाजपा को हराने के लिए क्षेत्रीय दल ही विकल्प हैं। कांग्रेस से हमारी दोस्ती पहले से ही है। सपा पीएम या किसी पद का दावा नहीं करती। भाजपा ने हमें सात पर पहुंचाया हम उन्हें सात पर ला देंगे और बसपा के कार्यकर्ता तय कर लें कि भाजपा ने उन्हें शून्य पर ला दिया तो अब उसे शून्य पर लाने के लिए प्रयास करें।

Previous articleCWG 2018: एक गलती से हॉकी मैच जीतने से चूका भारत, PAK से बराबरी पर छूटा मुकाबला
Next articleथोड़ी देर में सलमान खान की जमानत पर आएगा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here