BJP चुनाव समिति की आज बैठक, उम्मीदवारों के नाम होंगे तय

0

ई-पत्रकार-आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6 बजे बीजेपी के केंद्रीय दफ्तर में होगी. सूत्रों की मानें तो इस चुनाव समिति की बैठक में पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे.

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, थावरचंद गेहलोत, जेपी नड्डा, बीजेपी संगठन महासचिव राम लाल मौजूद रहेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वस्थ कारणों से इस बैठक में शामिल नहीं होंगी. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा संगठन मंत्री और अन्य प्रमुख भी समय-समय पर मौजूद रहेंगे.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति पंजाब अपने हिस्से की सभी 22 सीटों और गोवा की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देगी. उत्तराखंड में 70 में से लगभग 40 सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के टिकट फाइनल कर देगी.

उत्तर प्रदेश और मणिपुर के टिकट बंटवारे को लेकर 14 जनवरी को एक बार फिर से बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बीजेपी की समस्या ये है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में विरोधी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. बीजेपी के नेता मान रहे हैं, भले ही उम्मीदवारों के चयन के मामले में पिछड़ गई हो लेकिन अंत सभी राज्यों में जीत बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ही होगी.

Previous articleजन्म का समय तय करता है कैसी होगी आपकी पर्सनालिटी
Next articleपंजाब-गोवा के लिए आज आ सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here