BSF ने उठाया गुब्बारों का मुद्दा, PAK रेंजर्स बोले- हमें कुछ नहीं मालूम

0

पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर में गणतंत्र दिवस पर उड़कर आए गुब्बारों को लेकर भारत ने विरोध दर्ज कराया है. बीएसएफ अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से अनौपचारिक बातचीत की और विरोध दर्ज कराया. लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने साफ इनकार कर दिया कि उन्हें इन गुब्बारों की कोई जानकारी नहीं है.

पाकिस्तान ने क्या कहा?
बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में हुई . हालांकि इस बैठक में संदिग्ध गुब्बारों पर बातचीत एजेंडे में नहीं थी. लेकिन बीएसएफ ने अनौपचारिक बातचीत में यह मुद्दा उठाया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बैठक में भारतीय टीम का नेतृत्व बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर के कमांडर डीआईजी प्रतुल्ल गौतम ने किया, जबकि पाकिस्तान की तरफ सिंध रेंजर्स के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर मोहम्मद अजहर खान मौजूद थे.

क्या है मामला
मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर बाड़मेर जिले में पचपदरा इलाके के गुगड़ी गांव के पास नो फ्लाई जोन में कुछ गुब्बारे दिखे थे. इन गुब्बारों को गिराने के लिए जैसलमेर से फाइटर प्लेन सुखोई 30 भेजे गए. सुखोई से गुब्बारों पर मिसाइलें दागी गईं और इन्हें नष्ट कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक गुब्बारे 3 मीटर चौड़े और 8 फीट लंबे थे.

Previous articleदेश की 20 में से प्रदेश के सबसे अधिक 3 शहर का स्मार्ट सिटी के लिये चयन
Next articleमहात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि, PM बोले- बापू को शत-शत नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here