आँखें खोलो भगवान का नाम लो

आँखें खोलो भगवान का नाम लो, सांस लो ठंडी हवा का जाम लो, फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो, और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो

अपना ये राज़ होंठों से खोला नहीं करते

बंद रखते हैं जुबान लब खोला नहीं करते, चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते, बहुत याद करते हैं हम आपको लेकिन, अपना ये राज़ होंठों से...

मरना हैं तो मरो अपने वतन के लिये

मरना हैं तो मरो अपने वतन के लिये, क्यों मरतें हो एक दुल्हन के लिये, इश्क के गलियों में खींचकर मारे जाओगे, कोई चन्दा भी ना देगा...

कुछ उम्र की पहली मंजिल थी

कुछ उम्र की पहली मंजिल थी, कुछ रस्ते थे अनजान बहुत, कुछ हम भी पागल थे लेकिन, कुछ वो भी था नादान बहुत, कुछ उसने भी न समझाया, ये...

सरहद तुम्हें पुकारे तुम्हें आना ही होगा

सरहद तुम्हें पुकारे तुम्हें आना ही होगा, कर्ज अपनी मिट्टी का चुकाना ही होगा, दे करके कुर्बानी अपने जिस्मो-जां की, तुम्हे मिटना भी होगा मिटाना भी होगा।

हालात से टकराने का जज्बा रखो

हालात से टकराने का जज्बा रखो, मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो, अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान, तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।

काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता

काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता, दिल तोड़ने वाले के हाथों में ज़ख्म तो आया होता, जब भी वो देखता अपने हाथों की...

दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे

सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे, नजर को बदलो नज़ारे बदल जायेंगे, कश्तियाँ बदलने से कुछ नहीं होता, दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे।

उसमें हमारा प्यारा हिन्दुस्तान निकलेगा

बच्चे बच्चे के दिल में कोई अरमान निकलेगा, किसी के रहीम तो किसी के राम निकलेगा, मगर उनके दिल को चीर के देखा जाए, तो उसमें हमारा...

कुछ उम्र की पहली मंजिल थी

कुछ उम्र की पहली मंजिल थी, कुछ रस्ते थे अनजान बहुत, कुछ हम भी पागल थे लेकिन, कुछ वो भी था नादान बहुत, कुछ उसने भी न समझाया, ये...