Google के वीडियो कॉलिंग एप में मिलेगा ऑडियो कॉलिंग का सपोर्ट

0

गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड और iOS के लिए सबसे आसाना वीडियो कॉलिंग एप Duo लॉन्च किया है. ताजा खबर यह है कि एंड्रॉयड प्ले स्टोर के जरिए इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरी खबर यह है कि आने वाले दिनों में इसके जरिए सिर्फ ऑडियो कॉलिंग भी की जा सकती है.

ज्यादातर लोगों के लिए अच्छी खबर होगी क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो जाहिर है मोबाइल के भारी भरकम बिल से आजादी तो मिलेगी ही. वीडियो एप काफी फास्ट है तो उम्मीद की जा सकती है कि ऑडियो कॉलिंग वाला एप भी फास्ट ही होगा.

गूगल कम्यूनिकेशन के प्रोडक्ट हेड अमित फूले गूगल प्लस में सवाल जवाब को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसमें एक नया ऑप्शन जोड़ेगी.

गौरतलब है कि गूगल के इस नए वीडियो कॉलिंग लॉन्च होने के बाद फेसटाइम और स्काइप जैसे पॉपुलर वीडियो तॉलिंग प्लैटफॉर्म को तगड़ी टक्कर मिल रही है.

आसान और फास्ट है यह एप
इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. इसे आप जैसे ही ओपन करेंगे सेल्फी कैमरा ओपन हो जाएगा और आपका वीडियो दिखेगा. यहां आपको एक कॉल बटन दिखेगा जहां क्लिक करके आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं. आपने जिसे कॉल किया है वो आपको लाइव देख सकेगा. आप चाहें तो फ्लिप करके रियर कैमरा भी यूज कर सकते हैं.

सिर्फ 5MB का है यह एप
इस एक की खासियत यह है कि दूसरे वीडियो कॉलिंग एप की तरह इसमें आपको अकाउंट बना कर लॉग इन करने की जरुरत नहीं होगी. यह आपको फोन नंबर के जरिए काम करेगा. आपको यह जाकर भी हैरानी होगी कि यह एप महज 5MB का है. आमतौर पर दूसरे वीडियो कॉलिंग एप 20MB से कम के नहीं होते.

Previous articleमाखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र खुलेंगे
Next articleअनगिनत देशभक्तों के बलिदान से देश हुआ स्वतंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here